नई दिल्ली : वनडे वर्डकप 2023 का आयोजन भारत में होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह वर्ल्डकप देश में अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा. लेकिन इससे पहले उन क्रिकेट स्टेडियमों में सुधार होना है, जो इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट का वेन्यू हैं. बीसीसीआई द्वारा करीब ऐसे पांच क्रिकेट स्टेडियमों का नवीनीकरण कराया जाएगा. मैदानों को स्मार्ट बनाने में करोड़ों का लगभग खर्च आएगा. पिछले दस सालों में भारतीय क्रिकेट में खूब रुपया आया है, इसके चलते बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन गया है. लेकिन देश के ज्यादातर स्टेडियम में दर्शकों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. इस वजह से BCCI ने मैदानों को और बेहतर बनाने का फैसला किया है.
इंडिया में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप के आयोजन से पहले 5 मैदानों का नवीनीकरण होना है. क्रिकेट स्टेडियमों को लेकर दर्शकों की लगातार शिकायतें आ रही थी. इसके चलते बीसीसीआई ने यह फैसला किया है. इस साल फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान दर्शकों ने अरुण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर काफी नाराजगी जताई थी. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता , मोहाली और मुंबई में भी स्टेडियम को बेहतर बनाया जाएगा. वहीं, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काम शुरू हो चुका है.