मुंबई/कराची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के 2023 में होने वाले एशिया कप को तटस्थ स्थल पर खेलने के संबंध में बयान के बाद भारत और पाकिस्तान टकराव की स्थिति में आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दे डाली है. वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप के 2023 सत्र का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को सौंपी है. संयोग से शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद शाह ने कहा था कि हमने फैसला किया है कि भारत तटस्थ स्थान पर एशिया कप में खेलेगा.
पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (PCB Chairman Ramiz Raja) के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने पर विचार कर रहे हैं. पीसीबी के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है क्योंकि वह यह भी जानता है कि अगर इन बड़ी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा.'
पीसीबी से जब संपर्क किया गया तो उसने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया. पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अभी हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन हम परिस्थितियों पर गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे उचित मंच पर यह मसला उठाएंगे.'