दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने की कोहली की तारीफ, कहा- धन्यवाद कप्तान - Sports News

विराट कोहली को टीम इंडिया के वनडे कप्तान के पद से हटाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ट्वीट किया गया है. बीसीसीआई ने विराट कोहली के कुछ आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

विराट कोहली  Virat Kohli  टीम इंडिया  वनडे कप्तान  BCCI thanked Virat  ODI Captian  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  BCCI  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  Sports News  खेल समाचार
BCCI thanked Virat

By

Published : Dec 9, 2021, 8:24 PM IST

नई दिल्ली:Virat Kohli को Team India के ODI Captian के पद से हटाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ट्वीट किया गया है. यह ट्वीट विराट की कप्तानी छीने जाने के एक दिन बाद आया है. Tweet में कोहली के वनडे आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया है.

बता दें, BCCI ने बीते दिन बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम का एलान किया. साथ ही कोहली को ODI Captian से हटाने की घोषणा भी की गई. ऐसे में बीसीसीआई ने अब यह जिम्मेदारी Rohit Sharma को सौंप दी. साथ ही अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की उप-कप्तानी से हटाकर यह पदभार भी रोहित शर्मा को ही सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें:ये लो सबा करीम ने विराट कोहली को लेकर क्या कह दिया!

विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के लिए बीसीसीआई ने सिर्फ एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा था, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है. इस तरह विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया. इस वजह से सोशल मीडिया पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही थी.

यह भी पढ़ें:'2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'

अब विराट को कप्तानी से हटाने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए पूर्व कप्तान को धन्यवाद दिया है. विराट कोहली के कुछ आंकड़ें शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है, एक नेता जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया. धन्यवाद कप्तान विराट कोहली.

बताते चलें, बीसीसीआई ने विराट से टी-20 टीम के कप्तान का पद न छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन जाहिर है, वह नहीं माने. ऐसे में चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद के दो प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा.

सौरभ गांगुली की माने तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के साथ कोहली के साथ बात की. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि विराट टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे और रोहित सफेद गेंद के प्रारूप में कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे.

कोहली के प्रदर्शन में होगा सुधार : सलमान बट्ट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने गुरुवार को कहा, वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपने के बाद विराट कोहली के प्रदर्शन में सुधार होगा. बीसीसीआई ने बुधवार को रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त किया. वहीं, टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को भारत का उपकप्तान भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli Captaincy: कोहली ने आज के दिन पहली बार टेस्ट में संभाली थी कमान

सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है. यह एक अच्छी बात है, क्योंकि आप देखेंगे कि विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतर होगा. वह बहुत अधिक काम कर रहे थे. इसलिए, एक निश्चित खिलाड़ी पर दबाव कम करने के लिए लाल गेंद और सफेद गेंद (क्रिकेट) के बीच अंतर करना समझदारी है.

यह भी पढ़ें:साल 2021 का सबसे पसंदीदा Tweet बना कोहली की बेटी के जन्म की खबर

उन्होंने आगे कहा, भारत ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेलता है. वे मुख्य रूप से वनडे और टेस्ट खेलते हैं. काम का बोझ कम करने के लिए पूरी सफेद गेंद की कप्तानी को एक तरफ करना सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details