दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओवल टेस्ट जीतने के बाद ऐसा था टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का नजारा

बीसीसीआई ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत का जश्न मनाने का वीडियो ट्वीट पर शेयर किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  Board of Control for Cricket in India  BCCI  टेस्ट मैच  भारतीय टीम  वीडियो ट्वीट पर शेयर  Sports News in Hindi  खेल समाचार  बल्लेबाज रोहित शर्मा  Sports News  Batsman Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

By

Published : Sep 7, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत का जश्न मनाने का वीडियो ट्वीट पर शेयर किया. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हम आपके साथ द ओवल में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद की कुछ अनदेखे दृश्य और प्रतिक्रियाओं को साझा कर रहे हैं.

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, हम बहुत खुश हैं. जब आप इंग्लैंड जैसी जगह पर खेल रहे हैं और आप सीरीज में 2-1 से आगे हैं, इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें:ICC Rankings: T-20 में शेफाली की बादशाहत कायम, जानें Top-10 में कितने भारतीय

इसी बीच तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, हम जानते थे कि पांचवे दिन पिच सपाट थी और हमें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत थी. हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की, क्योंकि हमें पता था कि हमें विकेट मिलने वाले हैं.

उमेश ने प्रत्येक पारी में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर ने कहा, जिस दिन मुझे पता चला कि मैं यह मैच खेल रहा हूं, उसी दिन से मैंने योजना बनाने की शुरुआत कर दी थी. मैं टीम के जीत में अहम योगदान देना चाहता था, जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिले.

यह भी पढ़ें:हम भले ही पदक से चूक गए, लेकिन महिला हॉकी का भविष्य उज्जवल है : सलीमा टेटे

शार्दुल ने टेस्ट की दोनों पारीयों में अर्धशतक लगाया और दूसरे पारी में दो अहम विकेट भी लिए, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट का भी विकेट शामिल था. अब दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का अंतिम और पांचवा टेस्ट खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details