दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईशान किशन को यह क्या हो गया? विराट कोहली और रोहित को बता दिया खो-खो प्लेयर - बीसीसीआई ने ईशान किशन का मजेदार इंटरव्यू साझा किया

भारतीय क्रिकेट बॉर्ड बीसीसीआई ने आज सुबह एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन का है. पढ़ें पूरी खबर...... ( Ishan Kishan Funny Interview, Bcci Shared Funny Video )

Ishan Kishan
ईशान किशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 2:46 PM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टी-20 मैच खेलने जाना है. भारतीय टीम पहले ही दो मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. और उसका इरादा आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का है. इससे पहले बीसीसीआई ने ईशान किशन का इंटरव्यू शेयर किया है और वह हर बात का बिल्कुल गलत जवाब दे रहे हैं और उनके जवाब सुनकर आप चौंक जाएंगे.

ईशान ने अपना नाम इंटरव्यू में वीवीएस लक्ष्मण बताया है साथ ही उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट किट में वह आईसक्रीम रखते हैं और सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर गेंदबाज हैं. आपको ईशान किशन के यह जवाब सुनकर हैरानी हो रही होगी. पहले आप उनसे पूछे गए सवाल और जवाब सुनिए...

सवाल : आपका नाम ?

जवाब :वीवीएल लक्ष्मण

सवाल : दूसरा सवाल आपकी उम्र ?

जवाब :82 वर्ष

सवाल : आप किस भाषा में बात कर रहे हैं ?

जवाब :स्पेनिश

सवाल :आप क्या खेल खेलते हैं ?

जवाब :फुटबॉल

सवाल : सूर्यकुमार यादव कौन हैं ?

जवाब :विकेटकीपर गेंदबाज

सवाल : विराट और रोहित क्या खेल खेलते हैं ?

जवाब :खो-खो

सवाल : आपको बालों का कलर क्या है ?

जवाब :ऑरेंज

सवाल : जब गेंद बल्ले से लगती है तो कौन सी आवाज आती है ?

जवाब :म्याऊं

सवाल : आप अपने किट बैग में कौन सी तीन चीजें रखते हैं ?

जवाब :हेडफॉन, वॉलेट, आइसक्रीम

सवाल : जिम में आप क्या करते हैं ?

जवाब :आईस हॉकी खेलता हूं

सवाल : हम अभी कहां है ?

जवाब :टॉक्यो

अब आप इन सवालों के जवाब सुनकर चौंकिए नहीं, और न ही ईशान किशन को मानसिक बीमार कहिए. ऐसा बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जान बूझकर किया. क्योंकि ईशान को एक टास्क दिया गया था जिसमें उनको हर प्रश्न का तुरंत गलत जवाब देना था. और ईशान ने सभी गलत जवाब देकर इस टास्क को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें : भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 आज, सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
Last Updated : Nov 28, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details