दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मयंती लैंगर के कारण मुश्किल में बिन्नी, BCCI ने हितों के टकराव का भेजा नोटिस - Mayanti Langer

बिन्नी अपने बेटे की बहू मयंती लैंगर के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हें हितों के टकराव को लेकर बीसीसीआई ने नोटिस भेजा है.

Bcci serves conflict of interest notice to board president roger binny
Roger Binny

By

Published : Nov 30, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:11 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) को हितों के टकराव का नोटिस भेजा है. पीटीआई को पता चला है कि सरन ने बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है. शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी का हितों का टकराव है, क्योंकि उनकी बहू मयंती लैंगर (Mayanti Langer) स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

इसे भी पढ़ें- India vs Australia Hockey Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच शुरू, सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी

20 दिसंबर तक देना है जवाब

सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, 'आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई (BCCI) के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं. इसके अनुसार, 'आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए.' विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली. बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details