दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज खान के चयन पर BCCI सलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा - श्रीधरन शरथ

सरफराज खान ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक तीन शतक लगाए हैं. दिल्ली के खिलाफ 125, हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 और तमिलनाडु के खिलाफ 162 रन की पारी खेली थी.

Sarfaraz Khan  ranji trophy  रणजी ट्रॉफी  सरफराज खान  श्रीधरन शरथ  Sridharan Sharath
Sarfaraz Khan

By

Published : Jan 27, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वह घेरलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और शतक पर शतक ठोक रहे हैं.

सरफराज के चयन न होने पर हाल ही में सुनील गावस्कर से लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तक ने इंडियन टीम मैनेजमेंट की आलोचना की थी. अब टीम इंडिया के एक चयनकर्ता का सरफराज का चयन न होने पर बयान सामने आया है.

बीसीसीआई चयन समिति के पांच सदस्यों में एक श्रीधरन शरथ ने अब सरफराज खान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरफराज खान निश्तित तौर पर हमारी रडार पर हैं, लेकिन हमारे लिए बेस्ट टीम चुनना प्राथमिकता है. टीम चयन के दौरान संतुलन का ख्याल रखना होता है, यह हमारी प्राथमिकता है.

शरथ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के साथ-साथ युवा सितारों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली अभी भी मैच विजेता हैं. वहीं, चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में स्थिरता लाते हैं. रोहित शर्मा एक अच्छे लीडर और शानदार बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. शुभमन गिल और केएल राहुल में मैच जिताने की क्षमता है. अभी इन खिलाड़ियों के होने से टीम में बैलेंस है. जो की बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें :Gavaskar on Sarfaraz : सरफराज के चयन न होने पर गावस्कर बोले, साइज पर मत जाओ, स्कोर या विकेट पर जाओ

सरफराज के बारें में पूछे जाने पर शरथ ने कहा, वह निश्चित तौर पर हमारे रडार पर हैं. समय आने पर उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा. टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होगा.

टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. फिलहाल शुरुआती दो टेस्ट मैचों क लिए ही टीम का एलान हो गया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज सरफराज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details