नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को स्पोर्ट्स फील्ड में अपने योगदान के लिए खास सम्मान मिला है. उन्हें Hello Award देकर सम्मानित किया गया है और हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड 2023 के खिताब से नवाजा गया है. यह पुरुस्कार उन्हें खेल के क्षेत्र में सराहनीय पहल के लिए दिया गया है. इसकी जानकारी BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.
बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट की है. इस तस्वीर में BCCI चीफ जय शाह अवॉर्ड लेते हुए दिआई दे रहे हैं. इस दौरान सोमवार को जय शाह ने क्रिकेट के लिए एक खास घोषणा भी की थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट लीग की प्राइज मनी में कुछ बदलाव किया है. जय शाह के इस ऐलान के बाद रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने वाली टीम को अब मिलने वाली प्राइज मनी को बढ़ाकर लगभग डबल कर दिया गया है. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम और इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान वाली टीम को करीब अब 3 गुना बढ़कर प्राइज मनी मिलेगी. वहीं, महिला क्रिकेट की प्राइज मनी भी बढ़ाई गई है. अब विमेंस प्लेयर को करीब 8 गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी. इसकी जानकारी खुद BCCI सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा करके दी है.