दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कब होगी हार्दिक की वापसी, कप्तानी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच देखें उनके ये धमाकेदार रिकॉर्ड्स - Indian Cricket Team

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर एक बड़ी बात कही गई है. हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी चोट से उभर रहे हैं वो कब वापसी करेंगे इसके बारे में जय शाह द्वारा बता दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 3:41 PM IST

नई दिल्ली:भारत के धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोट लगी थो. वो बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय उनके टखने में चोट लगी और इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए. तब से ही हार्दिक एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. हार्दिक अपने चोट से उभरने के लिए एनसीए में काफी मेहनत कर रहे हैं. अब वो अब तक फिट होकर टीम में वापसी करेंगे ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी है. वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए शानदार योगदान देते हैं. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हार्दिक फिटनेस पाने के लिए इन दिनों जिम में भी काफी पसीना बहा रहे हैं. एनसीए के ट्रेनर भी उनकी चोट पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

अफगानिस्तान सीरीज से हो सकती है हार्दिक की वापसी
हार्दिक की चोट पर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने हार्दिक की वापसी पर बता करते हुए कहा कि, 'हम उनकी चोट की हर दिन निगरानी कर रहे हैं. वह एनसीए में ही हैं, वो बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जैसे ही वो फिट होंगे हम आपको समय पर बता देंगे. वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं'.

हार्दिक पांड्या

भारत जून 2024 में टी20 विश्व कप खेलने वाला है, जिसमें हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगी या फिर रोहित शर्मा की टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान वापसी होगी. इस पर बात करते हुए जय शाह ने कहा कि, 'इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. हमारे पास आईपीएल हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज भी है. हम इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे'.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के लिए हार्दिक का दमदार प्रदर्शन

  • हार्दिक ने भारत के लिए 26 जनवरी 2016 में टी20 फॉर्मेट से डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 92 टी20 मैचों की 71 पारियों में 3 अर्धशतकों के साथ 1348 रन बनाए हैं. तो वहीं 73 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
  • हार्दिक भारत के लिए 86 वनडे मैचों की 61 पारियों में 11 अर्धशतकों के साथ 1769 रन बना चुके हैं. वनडे मैचों में उनके नाम 84 विकेट भी दर्ज हैं.
  • हार्दिक ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखाया है. हार्दिक 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 532 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी अपने नाम की हैं.
    हार्दिक पांड्या

हार्दिक के धमाकेदार रिकॉर्ड

  • हार्दिक भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम टी20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन और 4 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • हार्दिक बतौर ऑलराउंड टी20 वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच अर्धशतक लगा चुके हैं.
  • हार्दिक ने बतौर कप्तान आईपीएल 2022 का खिताब जीता और आईपीएल 2023 के उपविजेता रहे.
ये खबर भी पढ़ें :भारत के बल्लेबाजों और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details