नई दिल्ली:भारत के धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोट लगी थो. वो बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय उनके टखने में चोट लगी और इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए. तब से ही हार्दिक एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. हार्दिक अपने चोट से उभरने के लिए एनसीए में काफी मेहनत कर रहे हैं. अब वो अब तक फिट होकर टीम में वापसी करेंगे ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी है. वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए शानदार योगदान देते हैं. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हार्दिक फिटनेस पाने के लिए इन दिनों जिम में भी काफी पसीना बहा रहे हैं. एनसीए के ट्रेनर भी उनकी चोट पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
अफगानिस्तान सीरीज से हो सकती है हार्दिक की वापसी
हार्दिक की चोट पर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने हार्दिक की वापसी पर बता करते हुए कहा कि, 'हम उनकी चोट की हर दिन निगरानी कर रहे हैं. वह एनसीए में ही हैं, वो बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जैसे ही वो फिट होंगे हम आपको समय पर बता देंगे. वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं'.