नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच बीसीसीआई से खबर आई है कि भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. जयदेव को सीरीज के दो टेस्ट के लिए चुना गया था. दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में उनका नाम भी शामिल था. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनका नाम शामिल नहीं था.
बीसीसीआई के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सहमति के बाद जयदेव को रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की तरफ से खेलने के लिए रिलीज करने का फैसला लिया गया है. तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की टीम के कप्तान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाम आने के बाद जयदेव ने रणजी टीम छोड़ दी थी. लेकिन अब सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में बीसीसीआई ने फिर रणजी फाइनल के लिए सौराष्ट्र टीम में जयदेव को शामिल किया है. 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में सौराष्ट्र का मुकाबला बंगाल के साथ होना है.
कौन हैं जयदेव उनादकट
गुजरात के पोरबंदर के 31 साल के तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट ने साल 2010 में 20 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 12 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में उन्होंने अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेला. वनडे मैच की बात की जाए तो उन्होंने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि लास्ट मैच उन्होंने 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 जुन 2016 को टी20 में डेब्यू किया. जबकि टी20 का लास्ट मैच 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.