दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने मैच अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ की आयु सीमा बढ़ाकर 65 साल की

बीसीसीआई ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को राहत देते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड  बीसीसीआई  Sports news  BCCI  Bcci Raises Age Limit  Support Staff  खेल समाचार  मैच अधिकारी
Sports BCCI AGM Age Limit

By

Published : Dec 4, 2021, 7:37 PM IST

कोलकाता:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की. बीसीसीआई ने यहां अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला लिया.

बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है. यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें:5 फीट 6 इंच लंबे NZ के 'मुंबइया' बॉलर ने इस वजह से रचा इतिहास

बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर और मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, अब हमारे पास दिशा-निर्देश है. अब उन्हें सेवानिवृति के लिए पांच साल अधिक समय मिलेगा. एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:Asian Champions Trophy: थाईलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

अधिकारी ने कहा, प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. अन्य फैसलों में बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें:मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : एजाज पटेल

बयान में कहा गया, भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं. बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details