कोलकाता:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की. बीसीसीआई ने यहां अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला लिया.
बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है. यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें:5 फीट 6 इंच लंबे NZ के 'मुंबइया' बॉलर ने इस वजह से रचा इतिहास
बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर और मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, अब हमारे पास दिशा-निर्देश है. अब उन्हें सेवानिवृति के लिए पांच साल अधिक समय मिलेगा. एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं.