दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI की चयन समिति भंग होने से एक बड़ा संकेत, क्रिकेट में और भी हो सकते हैं उलटफेर - BCCI Plan For Team India

इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई अपनी अगली बैठक में भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा रोडमैप पेश करेगा, ताकि आने वाले विश्वकप की तैयारी के साथ साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उचित तरीके से तैयारियां की जा सकें और वैकल्पिक खिलाड़ियों का भी बैकअप तैयार रखा जा सके.

BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

By

Published : Nov 19, 2022, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बुरी तरह से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के सेलेक्शन करने वाले बोर्ड को भंग करने के साथ ही साथ अन्य बड़े बदलाव की ओर संकेत दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हार का ठीकरा अन्य लोगों पर भी फोड़ा जाएगा.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम में और एकदिवसीय मैचों के अलावा टेस्ट मैचों की एक अलग टीम बनाई जाएगी. साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों के लिए अलग-अलग कोच और सपोर्ट स्टाफ भी टीम को मिलें. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20, वनडे क्रिकेट मैच और टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के लिए अलग अलग खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम बनाने की योजना पर काम किया जा सकता है, ताकि किसी खिलाड़ी के घायल होने पर वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

इसके साथ साथ अलग अलग प्रारुपों के लिए अलग अलग कप्तान भी चुनने की मांग की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों के साथ साथ उसके लीडर की भी स्थिति क्लीयर रहे. टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों में 30 साल से कम उम्र के अधिक से खिलाड़ियों को मौका दिये जाने की भी चर्चा है, उसमें एक दो सीनियर खिलाड़ियों को ही रखने की बात हो रही है, जिनका फॉर्म जबरदस्त हो.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रोजर बिन्नी

जल्द ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई अपनी अगली बैठक में भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा रोडमैप पेश करेगा, ताकि आने वाले विश्वकप की तैयारी के साथ साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उचित तरीके से तैयारियां की जा सकें और वैकल्पिक खिलाड़ियों का भी बैकअप तैयार रखा जा सके.

इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सबसे पहले सीनियर पुरुष टीम के लिए चयन समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पुराने चयन समिति को भंग करके पांच चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (अध्यक्ष), देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी की मौजूदा समिति का कार्यकाल समाप्त हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस प्रकार उनकी जगहों को भरने के लिए आवेदन मागें हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानद सचिव जय शाह

कहा जा रहा है कि इसी माह के अंत तक सीनियर पुरुष टीम के लिए चयन समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है, क्योंकि 5 पदों को भरने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर, 2022 रखी गयी है.

इसे भी देखें..चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति बर्खास्त, बीसीसीआई ने नई समिति के लिए मांगे आवेदन

इस बारे में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष टीम) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गयीं हैं. जो उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 28 नवंबर तक का मौका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details