नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बुरी तरह से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के सेलेक्शन करने वाले बोर्ड को भंग करने के साथ ही साथ अन्य बड़े बदलाव की ओर संकेत दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हार का ठीकरा अन्य लोगों पर भी फोड़ा जाएगा.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम में और एकदिवसीय मैचों के अलावा टेस्ट मैचों की एक अलग टीम बनाई जाएगी. साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों के लिए अलग-अलग कोच और सपोर्ट स्टाफ भी टीम को मिलें. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20, वनडे क्रिकेट मैच और टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के लिए अलग अलग खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम बनाने की योजना पर काम किया जा सकता है, ताकि किसी खिलाड़ी के घायल होने पर वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
इसके साथ साथ अलग अलग प्रारुपों के लिए अलग अलग कप्तान भी चुनने की मांग की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों के साथ साथ उसके लीडर की भी स्थिति क्लीयर रहे. टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों में 30 साल से कम उम्र के अधिक से खिलाड़ियों को मौका दिये जाने की भी चर्चा है, उसमें एक दो सीनियर खिलाड़ियों को ही रखने की बात हो रही है, जिनका फॉर्म जबरदस्त हो.
जल्द ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई अपनी अगली बैठक में भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा रोडमैप पेश करेगा, ताकि आने वाले विश्वकप की तैयारी के साथ साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उचित तरीके से तैयारियां की जा सकें और वैकल्पिक खिलाड़ियों का भी बैकअप तैयार रखा जा सके.