नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले 2023-24 के घरेलू सत्र के दौरान मोहाली, इंदौर, राजकोट और विशाखापत्तनम को दो-दो मैचों की मेजबानी देने का फैसला किया है, क्योंकि इन जगहों पर विश्व कप के मैचों की मेजबानी नहीं दी जा रही है. इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे और पांच टी20 मैच), अफगानिस्तान (तीन टी20 मैच) और इंग्लैंड (पांच टेस्ट मैच) के साथ होने वाली श्रृंखलाओं के लिए स्थानों की घोषणा कर दी है. अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप से बाहर होने के कारण बीसीसीआई ने इन चार स्थानों को अतिरिक्त मैचों की मेजबानी देने का ऐलान किया है.
जानकारी में बताया जा रहा है कि विश्व कप से बाहर रहने वाले अन्य स्थानों में तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और रांची भी 2023-24 द्विपक्षीय सत्र के दौरान मैचों की मेजबानी करेंगे. विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने वाले शहरों में से केवल हैदराबाद, बेंगलुरु और धर्मशाला को भी मैचों के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है. हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया एक टी20 मैच खेलेगा और इंग्लैंड एक टेस्ट खेलेगा, जबकि बेंगलुरु में अफगानिस्तान के साथ टी-20 मैच और धर्मशाला में इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेला जाएगा.
भारतीय टीम के मैचों के जारी कैलेंडर के अनुसार इंग्लैंड अपने पांच टेस्ट मैचों में से कोई भी भारत के पांच सबसे बड़े शहरों (मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु) में नहीं खेलेगा. इसके बजाय टीम को हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला जैसे शहरों में जाना होगा. अब तक इन सभी पांच मैदानों पर पांच या उससे कम टेस्ट मैचों की मेजबानी की गयी है.