नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन उस टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम न देखकर उनकी चोट व रिकवरी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. बुमराह के रिकवर होने में के बारे में जो भी अंदाजा लगाया जा रहा था, सब फेल हो गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बुमराह की चोट व बीमारी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाह रहा है. वहीं टीम से लंबे समय तक बाहर रहने वाले अजिंक्य रहाणे को आईपीएल मैच में धुआंधार बल्लेबाजी का इनाम मिला है. श्रेयस अय्यर की जगह मौका पाने वाले सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव पिछले कई मैचों में पहली गेंद पर आउट होकर अपनी किरकिरी करा चुके हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की जगह किसी एक मध्यक्रम के बल्लेबाज को मौका मिलेगा और इस मौके को भुनाने में रहाणे कामयाब रहे.
टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है और गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल के बाद मैदान पर दिखाई देंगे और इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जरूर उतरेंगे, लेकिन 15 सदस्य टीम में उनका नाम न देखकर उनकी चोट और रिकवरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनके रिकवरी की क्या स्थिति है.. अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने देश में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं. उसके पहले किसी भी तरह का रिस्क टीम इंडिया नहीं उठाना चाहती है.