नई दिल्ली:देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामले को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के आयोजन स्थलों की संख्या कम कर सकता है.
बोर्ड ने हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है. भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए मेजबानी करनी हैं. इसका आगाज छह फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से शुरू होगा.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है. यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम उचित समय पर फैसला करेंगे."
ये भी पढ़ें- 'केएल राहुल को नहीं इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान'