दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर, इस तरह की कंपनियों को नहीं मिलेगा मौका - भारतीय क्रिकेट टीम लीड स्पॉन्सर

दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्सवीयर कंपनी एडिडास को अपना नया जर्सी स्पॉनसर बनाने के बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉनर के लिए टेंडर जारी किया है. इस खबर में जानिए क्या है बिड में शामिल होने का पूरी पूरी प्रक्रिया

BCCI issued tender for Team India lead sponsor
भारतीय क्रिकेट टीम लीड स्पॉन्सर टेंडर

By

Published : Jun 15, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का मुख्य स्पॉन्सर बनने के लिए एक टेंडर जारी किया है. टीम इंडिया की आखिरी लीड स्पॉन्सर BYJU'S थी. आपको जर्सी के सामने की ओर BYJU'S लिखा देखा होगा. हालांकि उसने मार्च 2023 में बीसीसीआई के साथ अपना करार खत्म कर दिया था. तब से अब तक टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर कोई नहीं है. इसी कारणवश भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी. लेकिन अब बीसीसीआई ने लीड स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, 'बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिये बोलियां आमंत्रित की है'. बोली लगाने के लिए दस्तावेज पांच लाख रूपये प्लस जीएसटी देकर लिए जा सकते हैं और यह फीस वापिस नहीं होगी. 26 जून इसे खरीदने की आखिरी तारीख है'. इस बार बीसीसीआई ऐसी किसी कंपनी को लीड स्पॉन्सर के रूप में नहीं देखना चाहता है, जिससे कोई भी ऐसी चीज प्रोमोट ना हो जो देश के लोगों को बुरी लत की ओर आकर्षित करे.

एक रिपोर्ट के अनुसार सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी, अल्कोहल, तंबाकू, रियल मनी गेमिंग, स्पोर्ट्सवीयर मैन्यूफैक्चरर के साथ-साथ ऐसी कोई भी कंपनी जो नैतिकता को ठेस पहुंचाने का काम करती है, उस तरह की कंपनियों को भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर बनने के लिए बिड तक में शामिल नहीं किया जायेगा. बता दें कि बायजू, ओप्पो, स्टार और सहारा जैसी कंपनी पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सर रहीं है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details