दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने चार भारतीय महिला खिलाड़ियों को 'दा हंड्रेड' में खेलने की अनुमति दी - हरमनप्रीत कौर

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 100 गेंद के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी है. चौथी खिलाड़ी के नाम का पता अभी नहीं चला है.

BCCI gives NOC to 4 indian women player to play in the hundred
BCCI gives NOC to 4 indian women player to play in the hundred

By

Published : May 4, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित चार महिला क्रिकेटरों को जुलाई में ब्रिटेन में होने वाले पहले 'हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी कर दिया है.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 100 गेंद के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी है. चौथी खिलाड़ी के नाम का पता अभी नहीं चला है.

BCCI सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, "हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति और एक अन्य खिलाड़ी को मंजूरी दे दी गयी है. BCCI ने उन्हें एनओसी दे दी है."

दा हंड्रेड

पता चला है कि ये चारों खिलाड़ी जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रिटेन में ही रहेंगी. भारतीय दौरे की शुरुआत 16 जून को एकमात्र टेस्ट मैच से होगी. यह दौरा 15 जुलाई को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ समाप्त होगा. इस बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेली जाएगी.

इस दौरे के लिये भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं किया गया है जबकि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति जल्द ही मुख्य कोच की घोषणा कर सकती है.

चयनित खिलाड़ियों को 27 मई को रिपोर्ट करनी होगी लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि वे ब्रिटेन का दौरा कैसे करेंगे क्योंकि कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण ब्रिटिश सरकार ने भारत से उड़ानों को निलंबित कर रखा है.

सूत्रों ने कहा, "खिलाड़ियों को दौरे के लिये 27 मई को रिपोर्ट करने को कहा गया है."

हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने 2019 में किया सुपर लीग में हिस्सा लिया था. महिलाओं के हंड्रेड के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को बाद में भंग कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details