दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दलीप ट्राफी और ईरानी कप फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा BCCI

देश में घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत दलीप ट्राफी से होगी. कोविड-19 की वजह से दो साल बाद हो रही यह ट्राफी आठ से 25 सितंबर तक आयोजित होगी. पिछले तीन सत्र से नहीं खेला गया ईरानी कप का आयोजन साल 2022-23 सत्र में होगा.

Duleep Trophy  Iranian Cup  BCCI  दलीप ट्राफी  ईरानी कप  घरेलू सत्र  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  कोविड-19 महामारी  खेल समाचार  domestic season  sports news  cricket board of india
Duleep Trophy Iranian Cup BCCI दलीप ट्राफी ईरानी कप घरेलू सत्र भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोविड-19 महामारी खेल समाचार domestic season sports news cricket board of india

By

Published : Jul 21, 2022, 10:21 PM IST

मुंबई:बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) प्रतिष्ठित दलीप ट्राफी और ईरानी कप फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है. जबकि आगामी घरेलू सत्र में रणजी ट्राफी सत्र पूरा कराने की योजना है. दलीप ट्राफी और ईरानी कप कम से कम तीन सत्र से आयोजित नहीं हुए हैं, जबकि बीसीसीआई को कोविड-19 महामारी के कारण साल 2020 में पहली बार रणजी सत्र रद्द करना पड़ा था. बीसीसीआई ने पिछला रणजी सत्र छोटा कर दिया था.

बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने गुरुवार को साल 2022-23 सत्र के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की, कि साल 2022-23 में पूर्ण घरेलू सत्र खेला जाएगा. बोर्ड दलीप ट्राफी के साथ पुरुष सीनियर सत्र शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसके आठ सितंबर से खेले जाने की संभावना है. साथ ही बीसीसीआई एक से पांच अक्टूबर तक ईरानी कप की मेजबानी पर भी विचार कर रहा है. इससे पहले दलीप ट्राफी पांच क्षेत्र के बीच नॉकआउट आधार पर कराई जाती थी, लेकिन बाद में यह तीन टीमों का मुकाबला बन गई थी, जिसमें राउंड-रोबिन प्रारूप के आधार पर शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचती. ईरानी कप में मौजूदा रणजी ट्राफी चैम्पियन का सामना शेष भारत टीम से होता है.

यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी और रणजी ट्राफी की मेजबानी के विकल्प पर भी चर्चा की गई. मुश्ताक अली ट्राफी (टी-20) 11 अक्टूबर से खेली जा सकती है, जबकि विजय हजारे ट्राफी (वनडे प्रारूप) के 12 नवंबर से होने की उम्मीद है. रणजी ट्राफी 13 दिसंबर से शुरू हो सकती है, जिसके नॉकआउट मैच एक फरवरी से खेले जा सकते हैं. बैठक में जिन प्रारूपों पर चर्चा हुई, उनमें से एक के अनुसार रणजी ट्राफी में आठ एलीट टीमों के चार ग्रुप और छह प्लेट टीमों का एक ग्रुप हो सकता है. गांगुली ने कहा कि आगामी सत्र से महिलाओं का अंडर-16 वर्ग शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:करोड़ों खर्च कर वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड फ्लाइट के लिए चुकाई इतनी रकम

कार्यक्रम इस प्रकार है

  • दलीप ट्राफी- आठ से 25 सितंबर
  • ईरानी ट्राफी- एक से पांच अक्टूबर
  • मुश्ताक अली ट्राफी (टी-20)- 11 अक्टूबर से 05 नवंबर
  • विजय हजारे ट्राफी (वनडे)- 12 नवंबर से 02 दिसंबर
  • रणजी ट्राफी- 13 दिसंबर से 28 फरवरी
  • पुरुष अंडर-25 (वनडे)- 20 नवंबर से 10 दिसंबर
  • सीके नायडू ट्राफी- 01 जनवरी से 15 मार्च
  • वीनू मांकड़ ट्राफी (वनडे)- सात से 23 अक्टूबर
  • कूच बिहार ट्राफी- 05 नवंबर से 03 जनवरी
  • विजय मर्चेट ट्राफी (अंडर-16)- 01 दिसंबर से 20 जनवरी
  • सीनियर महिला टी-20- 11 अक्टूबर से 05 नवंबर
  • सीनियर महिला इंटर जोनल (टी-20)- आठ से 15 नवंबर
  • सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर- 20 से 26 नवंबर
  • सीनियर महिला वनडे- 18 जनवरी से 07 फरवरी
  • सीनियर महिला इंटर जोनल वनडे- 12 फरवरी से 21 फरवरी
  • महिला अंडर-23 टी-20- 03 से 23 फरवरी
  • महिला अंडर-23 वनडे- 26 फरवरी से 18 मार्च
  • महिला अंडर-19 टी-20- 01 से 17 अक्टूबर
  • महिला अंडर-19 टी-20 चैलेंजर- 01 से 07 नवंबर
  • महिला अंडर-19 वनडे- 07 से 23 दिसंबर
  • महिला अंडर-16 वनडे- 26 दिसंबर से 3 जनवरी
  • विजी ट्राफी- 10 से 16 मार्च
  • 139 मैच विजय हजारे ट्राफी में खेले जाएंगे, जिसमें 127 लीग मैच और 12 नाकआउट होंगे. इतने ही मैच सैयद मुश्ताक और रणजी ट्राफी में आयोजित होंगे
  • 129-129 मैच पुरुष अंडर-25 वनडे और सीके नायडू ट्राफी में खेले जाएंगे, जिसमें 119 मैच लीग और 10 नाकआउट में होंगे
  • 101-101 मैच वीनू मांकड़ ट्राफी, कूच बिहार ट्राफी और विजय मर्चेट ट्राफी में होंगे, जिसमें 90 लीग और 11 नाकआउट होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details