दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने अगले साल इंग्लैंड में 2 अतिरिक्त टी20 मैच खेलने की पेशकश की पुष्टि की - cricket latest news

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि अगर ECB पांचवें टेस्ट को लेकर गतिरोध को मिलजुल कर सुलझाने के लिए सहमत हो जाता है तो दो अतिरिक्त टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पेशकश कायम रहेगी.

BCCI confirms offer to play two extra T20Is in England next year
BCCI confirms offer to play two extra T20Is in England next year

By

Published : Sep 14, 2021, 6:58 AM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि उसने जुलाई 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड और वेल्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने की पेशकश की है.

क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारतीय खेमे में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया है. BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि अगर ECB पांचवें टेस्ट को लेकर गतिरोध को मिलजुल कर सुलझाने के लिए सहमत हो जाता है तो दो अतिरिक्त टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पेशकश कायम रहेगी.

ये भी पढ़ें- PCB बॉस रमीज राजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

शाह ने सोमवार को एक मीडिया हाउस को बताया, ये सही है कि जब हम अगले जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगे (केवल सफेद गेंद के खेल के लिए) तब दो अतिरिक्त टी20 आई खेलने की पेशकश की है. तीन टी20 आई की जगह, हम पांच टी20 आई खेलेंगे. वैकल्पिक रूप से, हम एक खेलने के इच्छुक होंगे -ऑफ टेस्ट भी. ये उन पर निर्भर करता है कि वो इनमें से किसी एक प्रस्ताव को चुनें.

ब्रिटेन के एक मीडिया हाउस ने सोमवार को बताया कि पुनर्निर्धारित टेस्ट की पेशकश अभी भी कायम है.

पता चला है कि बीसीसीआई ने एक टेस्ट मैच या दो टी20 मैच चुनने का अधिकार ईसीबी पर छोड़ दिया है जो अगले साल इंग्लैंड की यात्रा के दौरान खेला जा सकता है. यदि ईसीबी एक टेस्ट खेलने का विकल्प चुनता है, तो ये एक श्रृंखला का पांचवां मैच होगा, ठीक उसी तरह जो रद्द हो गया था, न कि एक स्टैंडअलोन गेम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details