नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. ज़ी टीवी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि चेतन शर्मा जल्द से जल्द या तो खुद इस्तीफा दे देंगे या उनके ऊपर बीसीसीआई कोई कड़ी कार्यवाही करेगा. इसी के मद्देनजर चेतन शर्मा ने शुक्रवार की सुबह अपना इस्तीफा दे दिया है.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कई मामलों को उजागर कर दिया था और उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर भी सवालिया निशान लगाए थे. साथ ही साथ यह भी कह दिया था कि कई भारतीय खिलाड़ी 100% फिट दिखने के लिए इंजेक्शन लिया करते हैं, ताकि वह क्रिकेट मैच में खेल सकें.
पिछले साल टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति के भंग कर दिया गया था. उसके बाद बनी नई चयन समिति में फिर से चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था. लेकिन स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन पर गाज गिरना तय था.
इसे जरूर पढ़ें :Chetan Sharma Sting Operation : गांगुली की ये बात मान लेते तो बच जाती कोहली की कप्तानी, दोनों को BCCI ने किया किनारे
आपको बता दें कि चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन 14 फरवरी को मीडिया के सामने आया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट में तहलका मच गया था. इस स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कई ऐसे खुलासे किए थे, जिससे भारतीय क्रिकेट की किरकिरी होनी स्वाभाविक थी. इसमें खिलाड़ियों के आपसी संबंध के साथ-साथ खिलाड़ियों के द्वारा खुद को फिट करने के लिए की जा रही हरकत को भी सामने लाया गया था. इतना ही नहीं चेतन शर्मा ने सौरव गांगुली और विराट कोहली के आपसी संबंध को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था, जिसके चलते विराट कोहली को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तान बना दिए गए थे.
इसे जरूर पढ़ें :Chetan Sharma Sting Operation : 100 फीसदी फिट नहीं होने पर खेलना चाहते हैं खिलाड़ी, इसीलिए कई खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन
चेतन शर्मा के द्वारा किए गए खुलासे के बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इनके खिलाफ कोई न कोई एक्शन जरूर लेगा, क्योंकि इन्होंने मीडिया से बात करने की कोशिश की और उसी के चलते उनका स्टिंग ऑपरेशन हो गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता के रूप में किए गए अनुबंध में चीफ सेलेक्टर को मीडिया से बातचीत करने की मनाही है. ऐसे में अनुबंध तोड़ने का आरोप उन पर बन रहा था, लेकिन चेतन शर्मा ने खुद ही इस मामले में इस्तीफा दे दिया.
इसे जरूर पढ़ें :Chetan Sharma Comments on Virat Kohli : इसलिए BCCI ने छीन ली थी कोहली की कप्तानी, ऐसा सोचने लगे थे विराट