नई दिल्ली :भारतीय टीम के पठान बंधुओं की जोड़ी से हर कोई परिचित है. स्टार खिलाड़ी व पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. युसूफ पठान का जन्म 17 नवंबर साल 1982 में गुजरात के वडोदरा शहर में 17 नवंबर को हुआ था. युसूफ का जन्म एक गुजराती पठान परिवार में हुआ था. उनके छोटे भाई इरफान को भी क्रिकेट के खेल से काफी लगाव था. दोनों एक साथ खेलते व प्रैक्टिस किया करते थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इनके जन्मदिन पर एक तस्वीर ट्वीट की है.
युसूफ पठान के पिता महमूद खान मस्जिद में रहा करते थे. इसी के प्रांगण में युसूफ पठान अपने छोटे भाई इरफान पठान के साथ क्रिकेट की शुरुआती तालीम ली. युसूफ पठान ने भारतीय टीम में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से अपनी पहचान बनायी. उन्होंने 4 सितंबर साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप के तहत पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से कुल 15 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला 30 मार्च साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.