नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लगी 2023 की ओपनिंग 31 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले ही आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजी को बांग्लादेश-श्रीलंका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा की गई कुछ हरकतें रास नहीं आईं हैं. इससे बीसीसीआई नाखुश है. इसके चलते बीसीसीआई अगले सीजन आईपीएल 2024 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन कर सकता है. दोनों देशों ने आईपीएल 2023 के बीच अपनी-अपनी Bilateral Series रखी है. ऐसे में IPL टीम में खेलने वाले कई प्लेयर्स कुछ दिनों तक टीम से दूर रहेंगे.
इस बार के IPL 2023 सीजन में मुस्तफिजुर रहमान, लिट्टन दास और शाकिब अल हसन तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. ये तीनों बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए 9 अप्रैल से 5 मई तक मौजूद रहेंगे. उसके बाद फिर 15 मई से अपनी IPL टीमों में वापसी करेंगे. वहीं, श्रीलंका के चार खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खेलेंगे. लेकिन 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही अपनी IPL टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका के खिलाड़ी महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना 8 अप्रैल के बाद ही आईपीएल में खेलेंगे. ये तीनों श्रीलंकाई प्लेयर्स 8 अप्रैल तक न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे.