दिल्ली

delhi

BCCI on Bangladeshi players : बीसीसीआई बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर अगले IPL में लगा सकता है बैन!

By

Published : Mar 25, 2023, 12:04 PM IST

Bangladeshi players in IPL : बीसीसीआई बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हरकत की वजह से आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन कर सकता है. IPL 2023 के कुछ मैचों में बांग्लादेशी खिलाड़ी शायद खेलते हुए नहीं दिखाई दें.

Bangladeshi players
बांग्लादेशी खिलाड़ी

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लगी 2023 की ओपनिंग 31 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले ही आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजी को बांग्लादेश-श्रीलंका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा की गई कुछ हरकतें रास नहीं आईं हैं. इससे बीसीसीआई नाखुश है. इसके चलते बीसीसीआई अगले सीजन आईपीएल 2024 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन कर सकता है. दोनों देशों ने आईपीएल 2023 के बीच अपनी-अपनी Bilateral Series रखी है. ऐसे में IPL टीम में खेलने वाले कई प्लेयर्स कुछ दिनों तक टीम से दूर रहेंगे.

इस बार के IPL 2023 सीजन में मुस्तफिजुर रहमान, लिट्टन दास और शाकिब अल हसन तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. ये तीनों बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए 9 अप्रैल से 5 मई तक मौजूद रहेंगे. उसके बाद फिर 15 मई से अपनी IPL टीमों में वापसी करेंगे. वहीं, श्रीलंका के चार खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खेलेंगे. लेकिन 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही अपनी IPL टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका के खिलाड़ी महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना 8 अप्रैल के बाद ही आईपीएल में खेलेंगे. ये तीनों श्रीलंकाई प्लेयर्स 8 अप्रैल तक न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे.

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि 'फ्रेंचाइजी आगे से कुछ देशों के प्लेयर्स का चयन करने में अपना रवैया बदल सकती है. एक तरफ तो तस्कीन अहमद को NOC नहीं मिली और दूसरी तरफ अब ये माजरा है. अगर BCB नहीं चाहता है कि उनके खिलाड़ी खेलें तब तो उन्हें रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाना चाहिए था. इससे होगा यही कि आने वाले समय में बांग्लदेशी खिलाड़ियों को लेकर सोच बदल सकती है'. BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन पापेन का कहना है कि IPL की नीलामी से पहले अधिकारियों ने उनसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में नजमुल हसन के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को पूरा शेड्यूल दिया था. लेकिन इस जानकारी के बाद भी अधिकारियों ने नीलामी में अपना कदम आगे बढ़ाया था. नजमुल ने कहा कि, 'यह साफ है कि बांग्लादेश के मैचों के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होने का बीसीसीआई के पास कोई विकल्प है.

पढ़ें-Cricket Match Fixing : क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का बोलबाला, शक के दायरे में 13 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details