मुंबई:भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फरवरी में चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें एक पत्रकार उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकी दे रहा था. हालांकि, उन्होंने पत्रकार का नाम नहीं बताया था. मामला बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी में ही तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसके सामने साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम बताया था.
अब बीसीसीआई ने होस्ट और खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो साल के लिए बैन कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा बनाई गई समिति में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और एपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल थे. बोरिया को अब भारत में प्रेस के सदस्य के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी. साथ ही वे भारत में रजिस्टर किसी भी खिलाड़ी का इंटरव्यू भी नहीं कर सकते हैं. बीसीसीआई के किसी भी सदस्य के स्वामित्व वाली एसोसिएशन के क्रिकेट सुविधाओं तक पहुंच नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:BCCI के साथ सभी आवश्यक जानकारी साझा की: रिद्धिमान साहा
बुधवार को बीसीसीआई द्वारा सभी राज्य एसोसिएशन और अन्य क्लब को एक चिट्ठी लिख सूचित कर दिया गया है कि बोरिया मजूमदार को भारत में क्रिकेट के सभी इवेंट्स से बैन किया गया है. इसका मतलब भारत में होने वाले किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच को बोरिया मजूमदार कवर नहीं कर पाएंगे. ना ही वह किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हो पाएंगे. बीसीसीआई के आदेश के मुताबिक, अगले दो साल तक वह किसी खिलाड़ी से संपर्क नहीं रख पाएंगे. ना ही बीसीसीआई से जुड़े किसी भी क्रिकेट संघ या क्लब से उनका कोई संबंध रहेगा.