दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल - जतिन परांजपे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का सदस्य नियुक्त किया है.

BCCI appoints Cricket Advisory Committee  Ashok Malhotra  Jatin Paranjape  Sulakshana Naik  बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति  अशोक मल्होत्रा  जतिन परांजपे  सुलक्षणा नाइक
BCCI

By

Published : Dec 1, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से जुड़ेंगे जिसमें सुलक्षणा नायक शामिल हैं. इस नई सीएसी को इस महीने के अंत में नया चयन पैनल चुनने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

मल्होत्रा सीएसी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह लेंगे और परांजपे को रूद्र प्रताप सिंह की जगह शामिल किया गया. रूद्र प्रताप सिंह ‘टैलेंट स्काउट’ के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. केवल पूर्व महिला क्रिकेटर नायक ही पिछली समिति से हैं.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल में वह भारतीय क्रिकेटरों के संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे खेले हैं और वह सीनियर पुरूष चयन समिति का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें :England vs Pakistan 1st test match : पाक के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 506 रन, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था जिसमें अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती थे. भारत के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद इस तरह बाहर किए जाने के बावजूद चेतन ने हरविंदर के साथ फिर इस पद के लिए आवेदन भरा था.

जोशी और मोहंती ने हालांकि आवेदन नहीं किया था. आवेदन भरने वालों में नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा और अतुल वासन शामिल थे.

Last Updated : Dec 1, 2022, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details