दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ajit Agarkar New Chief Selector : अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, बीसीसीआई ने किया ऐलान

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता बनाने का ऐलान किया है. यह पद पिछले 5 माह से खाली पड़ा था. अगरकर पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की जगह लेंगे.

ajit agarkar
अजीत अगरकर

By

Published : Jul 4, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली :भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता बन गए हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार रात को प्रेस ब्रीफ जारी कर अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने का ऐलान किया. अगरकर के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले वो दिल्ली कैपिट्ल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही वो टीम से अलग हो गए थे.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद पिछले 5 माह से यह पद खाली पड़ा था. लेकिन अब सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया. तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से उक्त पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया. एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे. वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अगरकर के नाम है. साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. अगरकर ने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, और केवल 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

अपने खेल करियर के बाद, अगरकर को सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था. सीएसी ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की.

पुरुष चयन समिति:अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ.

ये खबरें भी पढे़ं :-

Ajit Agarkar और शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ा, टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं अगरकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details