दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की - BCCI

पहला मैच भारत अंडर-19 'A' और 'B' के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अंडर-19 'ए' की टीम 29 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

BCCI announces Tri series team of india A and india B
BCCI announces Tri series team of india A and india B

By

Published : Nov 20, 2021, 1:09 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को भारत के अंडर-19 'A' और 'B' टीमों की घोषणा की, जो बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी. ये सीरीज 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में खेली जानी है. अंडर-19 'A' टीम की कप्तानी एसके रशीद करेंगे जबकि 'B' टीम की अगुवाई टीम के कप्तान अनीश्वर गौतम होंगे.

पहला मैच भारत अंडर-19 'A' और 'B' के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अंडर-19 'ए' की टीम 29 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-रोहित-राहुल के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त

ये टीमें इस प्रकार हैं-

भारत अंडर-19 'A' टीम: एसके रशीद (c), यश ढुल (vs), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु और आर्यन दलाल

भारत अंडर-19 'B' टीम: अनीश्वर गौतम (c), पीएम सिंह राठौर (vc), एमडी फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, आराध्या यादव (wk), वासु वत्स, धनुष गौड़ा, शाश्वत डंगवाल, आयुष सिंह ठाकुर, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल और शॉन रोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details