मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को भारत के अंडर-19 'A' और 'B' टीमों की घोषणा की, जो बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी. ये सीरीज 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में खेली जानी है. अंडर-19 'A' टीम की कप्तानी एसके रशीद करेंगे जबकि 'B' टीम की अगुवाई टीम के कप्तान अनीश्वर गौतम होंगे.
पहला मैच भारत अंडर-19 'A' और 'B' के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अंडर-19 'ए' की टीम 29 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-रोहित-राहुल के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त