दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को चुनौती देने आ रही ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका, तारीख और वेन्यू का एलान - Australia Tour of India 2022

सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने दोनों देशों के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया है.

BCCI  India Vs South Africa T20 Series  India Vs Australia  Cricket News In Hindi  Cricket News  टी20 वर्ल्ड कप  ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका  व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज  भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल  भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज शेड्यूल  White Ball Cricket Series  India-Australia Series Schedule  India-South Africa Series Schedule
BCCI India Vs South Africa T20 Series India Vs Australia Cricket News In Hindi Cricket News टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज शेड्यूल White Ball Cricket Series India-Australia Series Schedule India-South Africa Series Schedule

By

Published : Aug 3, 2022, 9:10 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है. भारत का इंटरनेशनल डोमेस्टिक सीजन 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T-20I सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T-20I और इतने ही मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी.

मोहाली का मैदान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T-20I मैच की मेजबानी करेगा और इसके बाद नागपुर और हैदराबाद में क्रमशः दूसरे और तीसरे मैच का आयोजन होगा. कंगारू टीम के खिलाफ पहला टी-20 मैच 20 सितंबर को, दूसरा मैच 23 सितंबर को और तीसरा मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज तिरुवनंतपुरम में शुरू होगी. दूसरा T-20I मैच 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसके बाद इंदौर में अंतिम T-20I मैच आयोजित होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 28 सितंबर को, दूसरा टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर को और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी. 6 अक्टूबर को लखनऊ में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच रांची में और तीसरा वनडे मैच दिल्ली में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

यह भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव छीनेंगे बाबर आजम का ताज, T-20 में छा गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details