दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका ? - rohit sharma

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

rohit sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 11:11 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 12:16 AM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्कवाड की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं. टीम में केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे. भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम में 4 स्पिनरों को जगह दी गई है- जिसमें आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं. पेस बेटरी की कमान टीम के उप्कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई हैं- जिन्हें मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान का साथ मिलेगा.

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हैं, ऐसे में उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, बाकि बचे हुए 3 मैचों के लिए उनको टीम में शामिल किए जाने की उम्मीदें हैं.

रणजी ट्रॉफी में हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. अजिंक्य रहाणे की भी टीम में वापसी की उम्मीदें अब कम ही बची हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

ये भी पढे़ं -

मदनलाल ने रोहित-विराट की टी20 में वापसी को सही ठहराया, मुकेश कुमार को बताया भविष्य का टेस्ट गेंदबाज

Last Updated : Jan 13, 2024, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details