हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्कवाड की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं. टीम में केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे. भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम में 4 स्पिनरों को जगह दी गई है- जिसमें आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं. पेस बेटरी की कमान टीम के उप्कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई हैं- जिन्हें मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान का साथ मिलेगा.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हैं, ऐसे में उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, बाकि बचे हुए 3 मैचों के लिए उनको टीम में शामिल किए जाने की उम्मीदें हैं.