दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने किया टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल 2023-24 का ऐलान, जानिए किन स्टेडियम में कब खेले जाएंगे मैच - इंग्लैंड का भारत दौरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घरेलू सत्र 2023-24 के लिए टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को जारी कर दिया है. इस खबर में जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल.

Team India international fixtures for home season 2023harat
टीम इंडिया होम सीजन शेड्यूल

By

Published : Jul 25, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 10:12 PM IST

नई दिल्ली : भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा. इसके अलावा टीम 2023-24 घरेलू सत्र में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट भी खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इंदौर और राजकोट बाकी बचे दो मैच की मेजबानी क्रमश: 24 और 27 सितंबर को करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरूवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सत्र के दौरान इसकी भरपाई की जाएगी और उन्हें कम से कम दो मैच की मेजबानी मिलेगी.

बीसीसीआई इस हफ्ते मीडिया अधिकार निविदा की घोषणा कर सकता है और ऐसे में कार्यक्रम की घोषणा करना जरूरी था. अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले विश्व कप के बाद भारत घरेलू सत्र में एकदिवसीय मैच नहीं खेलेगा.

भारत को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है और इसे देखते हुए हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम घरेलू सत्र में आठ टी20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया एकदिवसीय विश्व कप के एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच और फिर जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी.

अफगानिस्तान ने 2018 में भारत में टेस्ट मैच खेला था लेकिन उसकी सीमित ओवरों की टीम भारत में पहली बार श्रृंखला खेलेगी.

विशखापत्तनम (23 नवंबर), तिरूवनंतपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), नागपुर (एक दिसंबर) और हैदराबाद (तीन दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबलों की मेजबानी करेंगे जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच मोहाली (11 जनवरी), इंदौर (14 जनवरी) और बेंगलुरू (17 जनवरी) में होंगे.

घरेलू सत्र के दौरान बड़ी श्रृंखला भारत और इंग्लैंड के बीच एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी होगी. हैदराबाद (25 से 29 जनवरी), विशाखापत्तनम (दो से छह फरवरी), राजकोट (15-19 फरवरी), रांची (23-27 फरवरी) और धर्मशाला (सात से 11 मार्च) श्रृंखला के पांच टेस्ट की मेजबानी करेंगे.

समय पर मैदान तैयार नहीं होने के कारण इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच की मेजबानी से चूकने के बाद धर्मशाला को टेस्ट मैच के आयोजन के लिए चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद और इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बीच तीन हफ्ते का अंतर होगा.

पूरा शेड्यूल इस प्रकार है :-

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

पहला वनडे: 22 सितंबर (मोहाली)

दूसरा वनडे: 24 सितंबर (इंदौर)

तीसरा वनडे: 27 सितंबर (राजकोट)

पहला टी20: 23 नवंबर (विशाखापत्तनम)

दूसरा टी20: 26 नवंबर (तिरूवनंतपुरम)

तीसरा टी20: 28 नवंबर (गुवाहाटी)

चौथा टी20: एक दिसंबर (नागपुर)

पांचवां टी20: तीन दिसंबर (हैदराबाद)

अफगानिस्तान का भारत दौरा

पहला टी20: 11 जनवरी (मोहाली)

दूसरा टी20: 14 जनवरी (इंदौर)

तीसरा टी20: 17 जनवरी (बेंगलुरू)

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी (हैदराबाद)

दूसरा टेस्ट: दो से छह फरवरी (विशाखापत्तनम)

तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट: 3 से 7 मार्च (धर्मशाला)

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details