दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान - अंडर 19 विश्व कप टीम इंडिया

बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की है, जो 2024 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेगी. पंजाब के उदय सहारन को इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे.

BCCI
बीसीसीआई

By PTI

Published : Dec 12, 2023, 9:27 PM IST

मुंबई:उदय सहारन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 एशिया कप में भाग ले रही टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है. विश्व कप का आगाज 19 जनवरी से होगा. विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन देशों की श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है. अभी टीम अंडर 19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

विश्व कप और 29 दिसंबर से शुरु होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए के सौम्य कुमार पांडे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे. पांच बार की चैम्पियन भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. टीम इसके बाद 25 और 28 जनवरी को क्रमश: आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, 'त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद अंडर-19 टीम विश्व कप की तैयारी करेगी'. अंडर-19 विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है.

भारतीय टीम - उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

गैर ट्रैवलिंग रिजर्व: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.

ये खबर भी पढ़ें :आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हिस्सा लेंगे जम्मू कश्मीर के ये 9 खिलाड़ी, जानिए इनके नाम और रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details