मुंबई:उदय सहारन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 एशिया कप में भाग ले रही टीम को बरकरार रखने का फैसला किया है. विश्व कप का आगाज 19 जनवरी से होगा. विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन देशों की श्रृंखला में भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है. अभी टीम अंडर 19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
विश्व कप और 29 दिसंबर से शुरु होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए के सौम्य कुमार पांडे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे. पांच बार की चैम्पियन भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. टीम इसके बाद 25 और 28 जनवरी को क्रमश: आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, 'त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद अंडर-19 टीम विश्व कप की तैयारी करेगी'. अंडर-19 विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है.