दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें करेंगी भारत का दौरा, देखें शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया भी फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

BCCI announces schedule  BCCI  Sri Lanka tour of India  New Zealand tour of India  Australia tour of India  बीसीसीआई ने कार्यक्रम की घोषणा की  बीसीसीआई  श्रीलंका का भारत दौरा  न्यूजीलैंड का भारत दौरा  ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
BCCI announces schedule

By

Published : Dec 8, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:16 PM IST

नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज नौ फरवरी से 13 मार्च के बीच होगी जिसमें नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच खेले जायेंगे. बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ ही जनवरी-फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम का भी एलान किया गया.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच तीन, पांच और सात जनवरी को क्रमश: मुंबई, पुणे और राजकोट में होंगे. वहीं वनडे मैच गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जायेंगे.

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या दिन दिनांक मैच स्थान
1. मंगलवार 3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
2. बृहस्पतिवार 5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
3. शनिवार 7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
4. मंगलवार 10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
5. गुरुवार 12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
6. रविवार 15 जनवरी तीसरा वनडे त्रिवेंद्रम

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच हैदराबाद, रायपुर और इंदौर में 18, 21 और 24 जनवरी को होंगे. वहीं टी20 मैच 27, 29 जनवरी और एक फरवरी को क्रमश: रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे.

यह भी पढ़ें :IND vs BAN : भारत की हार पर बोले सहवाग, क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या दिन दिनांक मैच स्थान
1. बुधवार 18 जनवरी पहला वनडे हैदराबाद
2. शनिवार 21 जनवरी दूसरा वनडे रायपुर
3. मंगलवार 24 जनवरी तीसरा वनडे इंदौर
4. शुक्रवार 27 जनवरी पहला टी20 रांची
5. रविवार 29 जनवरी दूसरा टी20 लखनऊ
6. बुधवार 1 फरवरी तीसरा टी20 अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज विश्व चैम्पियपशिप सत्र का हिस्सा होगी. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी सत्र होगा जिसमें चार मैच खेले जायेंगे. जामथा में वीसीए स्टेडियम पर पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी के बीच होगा जबकि दिल्ली में दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट धर्मशाला में एक से पांच मार्च के बीच होगा. आखिरी मैच नौ से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी जो मुंबई, वाइजेग और चेन्नई में क्रमश: 17, 19 और 22 मार्च को खेले जायेंगे. जनवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें यहां तीन टी20 और तीन वनडे खेलने आयेंगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या दिनांक मैच स्थान
1. 9 – 13 फरवरी पहला टेस्ट नागपुर
2. 17 – 21 फरवरी दूसरा टेस्ट दिल्ली
3. 1 – 5 मार्च तीसरा टेस्ट धर्मशाला
4. 9 – 13 मार्च चौथा टेस्ट अहमदाबाद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या दिन दिनांक मैच स्थान
1. शुक्रवार 17 मार्च पहला वनडे मुंबई
2. रविवार 19 मार्च दूसरा वनडे विशाखापट्टनम
3. बुधवार 22 मार्च तीसरा वनडे चेन्नई
Last Updated : Dec 8, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details