दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WOMEN'S U19 T20 World Cup: BCCI ने चैंपियन टीम पर की रुपयों की बारिश, PM मोदी ने दी बधाई - ICC Under19 Womens T20 World Cup

भारत की महिला क्रिकेट में पहली बार विश्व खिताब की तलाश आखिरकार रविवार को समाप्त हो गई, जब उन्होंने जेबी मार्क्‍स ओवल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप (ICC Under19 Womens T20 World Cup) का खिताब जीत लिया.

WOMEN'S U19 T20 World Cup
भारत ने जीता अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप

By

Published : Jan 29, 2023, 9:17 PM IST

नई दिल्लीःभारतीय महिला टीम अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. भारत की टीम ने 14 ओवर में 69 रन के लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया. महिला खिलाड़ियों द्वारा इतिहास बनाए जाने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ पर रुपयों की बरसात कर दी.

महिला भारतीय टीम ने जीता अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप.
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ की धनराशी देने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी और घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.' साथ ही अमित शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'देश की बेटियों ने आज वर्ल्ड कप जीत लिया. पूरी टीम को हार्दिक बधाई. टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है.'

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, 'हमारे युवा चैम्पियंस को बधाई! यह हमारे नवोदित खिलाड़ियों के लिए उनके करियर में अनगिनत जीत के लिए एक शुरुआत हो सकती है! महिला क्रिकेट अभी अपने उफान पर है.

गौरतलब है कि फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 68 रनों के मामूली स्कोर पर 17 ओवर 1 गेंद पर ही ढेर हो गई. जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 69 रन 14 ओवर में बनाए. टीम इंडिया ने जीत के साथ इतिहास रच दिया. भारत की ओर से तितास साधु, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना देवी को 2-2 विकेट मिले. जबकि मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया. जबकि बल्लेबाजी में इंडिया की ओर से सौम्या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रन बनाए. जबकि शेफाली ने 15, श्वेता ने 5 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः Women's Under 19 T20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप

ABOUT THE AUTHOR

...view details