नई दिल्लीःभारतीय महिला टीम अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. भारत की टीम ने 14 ओवर में 69 रन के लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया. महिला खिलाड़ियों द्वारा इतिहास बनाए जाने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ पर रुपयों की बरसात कर दी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ की धनराशी देने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी और घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.' साथ ही अमित शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'