नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए महिला प्रीमियर लीग के लिए 5 टीमों की बोली लगवाई. बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. बोर्ड को इन 5 टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं. पुरुषों की आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ-साथ अडानी ग्रुप और कैपरी ग्लोबल ने पांच महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीमों की बोली जीत ली है. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में खेले जाने की उम्मीद है. पांच विजेता फ्रेंचाइजी की घरेलू टीमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ होंगी.
अदानी ग्रुप, अदानी स्पोर्ट्सलाइन को 1289 करोड़ की उच्चतम बोली के साथ अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी मिली. इंडिया फिन्स स्पोर्टस लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये की बोली के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्रा लिमिटेड ने बेंगलुरु 901 करोड़, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्रा लिमिटेड ने दिल्ली 810 करोड़ और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्रा लिमिटेड ने लखनऊ को 757 करोड़ रुपये की विजयी बोलियों के साथ जीता. कुल मिलाकर वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए 4669.99 करोड़ रुपए की बोली लगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में टीमों की कुल बोली के रूप में 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे 2008 में पुरुषों के आईपीएल के पहले सीजन का रिकॉर्ड टूट गया है.