दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेतन शर्मा फिर से बनाए गए चयन समिति के अध्यक्ष

चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने दोबारा सेलेक्शन कमेटी का चीफ नियुक्त किया. चयन समिति के पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस शरथ, मध्य क्षेत्र से एसएस दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं.

All India Senior Men Selection Committee  सेलेक्शन कमेटी  अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति  चेतन शर्मा  बीसीसीआई  BCCI
Chetan Sharma

By

Published : Jan 7, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा पूरी चयन समिति (All India Senior Men Selection Committee) को भंग करने के दो महीने बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को शनिवार को वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया.

चेतन की नई टीम में हालांकि पूरी तरह से नए चेहरे होंगे. दक्षिण क्षेत्र के चयनकर्ताओं के जूनियर अध्यक्ष एस शरत को पदोन्नत किया जाएगा. समिति में शामिल अन्य लोगों में पूर्वी क्षेत्र के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी, पश्चित क्षेत्र के सलिल अंकोला और मध्य क्षेत्र के टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास शामिल हैं.

दास ने ओडिशा के लिए खेलने के बाद विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया था इस लिए वह पूर्व खिलाड़ी होने के बाद भी मध्य क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के लिए योग्य थे. उनके सहयोगी हरविंदर सिंह ने भी फिर से आवेदन किया, लेकिन साक्षात्कार के बाद उन पर विचार नहीं किया गया.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, बोर्ड ने चयन समित के पांच पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था जिसके जवाब में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे.

यह भी पढ़ें :अर्शदीप को कपिल व जहीर जैसा बनाना चाहते हैं बचपन के कोच जसवंत राय, खोज निकाली उनकी सबसे बड़ी कमी

उन्होंने कहा, उचित विचार-विमर्श और आवेदनों को सावधानीपूर्वक परखने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीसीए) ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया. साक्षात्कार के आधार पर सीएससी ने पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details