दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : इस दिन जारी होगा वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल, स्टेडियमों को बनाया जा रहा स्मार्ट - विश्वकप 2023

ICC ODI World Cup 2023 Schedule : वनडे वर्ल्डकप 2023 के शेड्यूल की घोषणा अब 27 जून तक हो सकती है. इसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी अगले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित करके वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी कर सकते हैं.

ICC ODI World Cup 2023 Trophy
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 ट्रॉफी

By

Published : Jun 22, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:58 AM IST

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन किया जाना है. इसके चलते सभी क्रिकेट फैंस को इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का बड़ा बेसब्री से इंतजार हैं. अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई और आईसीसी अगले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट से यह जानकारी सामने आई है.

WC शेड्यूल में क्यों हो रही थी देरी
वनडे वर्ल्डकप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल BCCI की ओर से ICC को बहुत पहले ही भेज दिया गया था. लेकिन PCB की ओर से लगातार वर्ल्डकप को लेकर आपत्तियां जताई जा रही थीं. इसके चलते बोर्ड शेड्यूल का ऑफिशियल ऐलान नहीं कर पाया. अब अगले सप्ताह तक फाइनल शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक ICC को शेड्यूल को लेकर अपनी ओर से अप्रूवल नहीं भेजा है. इससे पहले PCB चेयरमैन नजम सेठी ने वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान टीम के हिस्सा लेने पर एक बयान जारी किया था. नजम सेठी ने कहा था कि उन्होंने ICC को पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि हम शेड्यूल को लेकर कोई राय नहीं दे सकते हैं. हमारी टीम पाकिस्तान की सरकार पर निर्भर करती है. ठीक वैसे ही जैसे इंडिया टीम भारत सरकार की परमीशन पर करती है.

ऐसे तैयार हो रहे स्टेडियम
वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी है. वहीं, बोर्ड द्वारा स्टेडियमों की मरम्मत करवा कर उन्हें स्मार्ट बनाया जा रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप से पहले डीएमएक्स कंट्रोल के साथ एलईडी फ्लडलाइट्स लगाई जाएंगी. वहीं, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर मरम्मत कार्य जारी है. वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले ही इन स्टेडियमों के रेनोवेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के जारिए मिली है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details