नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन किया जाना है. इसके चलते सभी क्रिकेट फैंस को इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का बड़ा बेसब्री से इंतजार हैं. अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई और आईसीसी अगले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट से यह जानकारी सामने आई है.
WC शेड्यूल में क्यों हो रही थी देरी
वनडे वर्ल्डकप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल BCCI की ओर से ICC को बहुत पहले ही भेज दिया गया था. लेकिन PCB की ओर से लगातार वर्ल्डकप को लेकर आपत्तियां जताई जा रही थीं. इसके चलते बोर्ड शेड्यूल का ऑफिशियल ऐलान नहीं कर पाया. अब अगले सप्ताह तक फाइनल शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक ICC को शेड्यूल को लेकर अपनी ओर से अप्रूवल नहीं भेजा है. इससे पहले PCB चेयरमैन नजम सेठी ने वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान टीम के हिस्सा लेने पर एक बयान जारी किया था. नजम सेठी ने कहा था कि उन्होंने ICC को पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि हम शेड्यूल को लेकर कोई राय नहीं दे सकते हैं. हमारी टीम पाकिस्तान की सरकार पर निर्भर करती है. ठीक वैसे ही जैसे इंडिया टीम भारत सरकार की परमीशन पर करती है.