कोलकाता:बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिये 20000 दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जिनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य होंगे.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, "आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है."
इसके लिये CAB अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा.
ये भी पढ़ें-पहला टी20I: रोहित ने बिश्नोई की तारीफ की, कहा-उनका भविष्य उज्ज्वल है