नई दिल्ली :भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में एक दो नहीं बल्कि 6 मैचों के शेड्यूल में बदलाव होने की संभावना बताई जा रही है. इसमें पाकिस्तानी टीम के द्वारा खेले जाने वाले दो मैच में शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुछ और मैचों के शेड्यूल में परिवर्तन की बात कह रहा है. इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही पुष्टि कर दी थी.
मीडिया सूत्रों व खेल से जुड़े लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच समेत आधा दर्जन मैचों के शेड्यूल में परिवर्तन की बात कही जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला मैच अब 1 दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान की ओर से हरी झंडी भी मिलने की उम्मीद है. हालांकि मैच का स्थान नहीं बदला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान का जो मैच 12 अक्टूबर को होना था उसे 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेले जाने की संभावना है. इसके स्थान में तो नहीं, बल्कि तारीख में परिवर्तन की बात कही जा रही है.