ढाका: पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मौजूदा निदेशक खालिद महमूद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और घर में पृथकवास पर हैं.
श्रीलंका के हाल के टेस्ट दौरे पर बांग्लादेश टीम के निदेशक रहे 49 साल के खालिद इसी टीम के खिलाफ रविवार से स्वदेश में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
खालिद 31 मई से शुरू होने वाली ढाका प्रीमियर लीग की टीम के कोच भी हैं.
खालिद ने शनिवार को एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मैं कल (21 मई) कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैं अभी घर में पृथकवास से गुजर रहा हूं लेकिन कोई बड़ा लक्षण नजर नहीं आ रहा है."