नई दिल्ली :पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा. दाएं हाथ के गेंदबाज ने बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका. टाई ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पारी का 18वां ओवर किया और 31 रन खर्च किए.
मेलबर्न रेनेगेड्स के आरोन फिंच ने 18वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टाई की जमकर खबर ली. बता दें कि टाई के सबसे महंगे ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि इस मैच में मेलबर्न रेनिगेड्स को हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कमाल करते हुए तूफानी 35 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में फिंच ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. इतना ही नहीं फिंच ने टाई के एक ओवर में 31 रन ठोके जिसमें लगातार 3 छक्के भी शामिल रहे.
वहीं मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनिगेड्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न रेनिगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन बनाए जिसके जिसके जवाब में मेलबर्न रेनिगेड्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन ही बना सकी.