दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL : एंड्रयू टाई ने फेंका बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर - एंड्रयू टाई

पर्थ स्‍कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने बीबीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंका. मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान आरोन फिंच ने टाई के ओवर में 31 रन बटोरे.

BBL  Andrew Tye  aaron finch  Perth Scorchers vs Melbourne Renegades  Big Bash League  बिग बैश लीग  एंड्रयू टाई  आरोन फिंच
BBL

By

Published : Jan 23, 2023, 6:28 PM IST

नई दिल्ली :पर्थ स्‍कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा. दाएं हाथ के गेंदबाज ने बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका. टाई ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पर्थ स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पारी का 18वां ओवर किया और 31 रन खर्च किए.

मेलबर्न रेनेगेड्स के आरोन फिंच ने 18वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर लगातार छक्‍के लगाकर टाई की जमकर खबर ली. बता दें कि टाई के सबसे महंगे ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हालांकि इस मैच में मेलबर्न रेनिगेड्स को हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कमाल करते हुए तूफानी 35 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में फिंच ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. इतना ही नहीं फिंच ने टाई के एक ओवर में 31 रन ठोके जिसमें लगातार 3 छक्के भी शामिल रहे.

वहीं मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनिगेड्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न रेनिगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन बनाए जिसके जिसके जवाब में मेलबर्न रेनिगेड्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें :ICC Men's T20I Team of the Year 2022 : कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक टीम में शामिल

इसके अलावा एंड्रयू टाई बीबीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बने हैं. इस मैच में टाई ने जहां अपने 6 गेंद पर 31 रन दिए तो वहीं 4 ओवर में कुल 63 रन खर्च किए.

ऐसा था 18वां ओवर
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद -चौका
तीसरी गेंद- चौका
चौथी गेंद-2 रन
पांचवीं गेंद- नो बॉल पर छक्का
पांचवी गेंद- छक्का
छठी गेंद- छक्का

बीबीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
31 रन - एंड्रयू टाई (2023)
30 रन - बेन हिलफेनहास (2016)
30 रन - अर्जुन नायर (2020)
29 रन - हेनरी थॉर्नटन (2022)
29 रन - डैनियल वॉरॉल (2014)

ABOUT THE AUTHOR

...view details