दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देखें वीडियो : बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने की कोहली की तारीफ, युवाओं से बोले-विराट से सीखो - युवा बल्लेबाजों से अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज विराट कोहली से बहुत कुछ सीख सकते हैं, क्योंकि कोहली एक लीजेंड खिलाड़ी है..

Batting Coach Vikram Rathour praised Kohli
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर व कोहली

By

Published : Jul 17, 2023, 10:59 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली के बल्लेबाजी करने के स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा है कि युवाओं को विराट कोहली की बल्लेबाजी की कला सीखनी चाहिए. वह मौके की नजाकत भांपते हुए हर तरह की बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं.

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली ने युवा बल्लेबाजों से कहा कि वह कोहली से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से शानदार जीत हासिल की थी. इस पारी में विराट कोहली की बल्लेबाजी की भी खूब चर्चा हुयी, जिन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की. मैच के दूसरे और तीसरे दिन पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बखूबी सामना किया.

विराट कोहली ने 262 मिनट की बल्लेबाजी में कुल 182 गेंदों का सामना किया और 76 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने केवल 5 चौके लगाए. पहला चौका लगाने के लिए 80 से अधिक गेंदों का सामना किया. कोहली बल्लेबाजी की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की और उन्हें एक लीजेंड खिलाड़ी बताया.

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि इतनी अच्छी पारी के बाद भी विराट कोहली शतक नहीं लगा पाया तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आज नहीं तो कल शतक जरूर लगाएंगे.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details