नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली के बल्लेबाजी करने के स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा है कि युवाओं को विराट कोहली की बल्लेबाजी की कला सीखनी चाहिए. वह मौके की नजाकत भांपते हुए हर तरह की बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं.
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली ने युवा बल्लेबाजों से कहा कि वह कोहली से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से शानदार जीत हासिल की थी. इस पारी में विराट कोहली की बल्लेबाजी की भी खूब चर्चा हुयी, जिन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की. मैच के दूसरे और तीसरे दिन पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बखूबी सामना किया.