नागपुर : 16वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली जा रही है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. रविद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे की 177 रन पर ढेर हो गए. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए जिसके बाद वो पांच विकेट हॉल में शामिल हो गए. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. आज जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया खेमे से एक बुरी खबर आई.
दूसरे दिन मैट रेनशॉ हुए बाहर
आज नागपुर टेस्ट मैच ( Nagpur Test Match ) का दूसरा दिन है. लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ ( Matthew Renshaw ) को दाहिने घुटने पर एहतियाती स्कैन के लिए भेजा गया है. रेनशॉ ने दूसरे दिन वार्म अप से पहले दाहिने घुटने में कुछ दर्द का अनुभव किया. उन्होंन वार्म अप किया हालांकि, जब खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह एश्टन एगर को शामिल किया गया. रेनशॉ ने पहले सत्र के बीच में स्कैन के लिए जाने से पहले घुटने पर बर्फ लगा रखी थी.