नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है. इस 50 ओवर के खेल में बल्लेबाजों के ऊपर तेजी से रन बनाने का कोई दबाव नहीं होता है इसलिए वो आराम से समय लेकर अपना गेम खेल सकते हैं. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज पैदा हुए हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इनमें से कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाए हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं.
1 - बाबर आजम -वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर आजम ने 97 वनडे पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. बाबर के नाम वनडे में 117 मैचों की 114 पारियों में 19 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 5729 रन दर्ज हैं.
2 - हाशिम आमला - साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आमला ने वनडे क्रिकेट की 101 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने वनडे में 181 मैचों की 178 पारियों में 27 शतक और 39 अर्धशतकों के साथ 8113 रन बनाए हैं.