लंदन: फुटबॉल के मुकाबले बार्सिलोना में क्रिकेट की लोकप्रियता कहीं नहीं ठहरती लेकिन लियोनेल मेसी के पर्याय बन चुके स्पेन के इस शहर में लोगों ने एक क्रिकेट मैदान बनाने के लिए मतदान किया है जिससे वहां के अधिकारी भी स्तब्ध हो गये हैं.
‘द गार्जियन’ अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बार्सिलोना ने अपने नागरिकों को साइकिलिंग लेन से लेकर खेल के मैदानों तक की नई सुविधाओं के लिए 30 मिलियन यूरो ( लगभग 2.66 अरब रूपये) के पैकेज पर वोट करने का मौका दिया और 822 परियोजनाओं में से क्रिकेट मैदान को सबसे अधिक वोट मिले.
रिपोर्ट के मुताबिक, "यह सब युवा महिलाओं के एक समूह के नेतृत्व में चले अभियान के कारण संभव हुआ."
रिपोर्ट में 20 वर्षीय हिफ्सा बट के हवाले से कहा गया है कि शहर में इस खेल की शुरुआत 2018 में हुई थी जब उनके जिम प्रशिक्षक ने उन्हें स्कूल के समय के बाद क्रिकेट क्लब शुरू करने की जानकारी दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, "जब क्लब की घोषणा की गई तो पाकिस्तानी और भारतीय परिवारों की महिलाओं को क्रिकेट के नियमों के बारे में बहुत कम जानकारी थी, स्पेन के जिम प्रशिक्षक को भी इसके बारे में पता नहीं था. उनका पहला प्रशिक्षक एक लैटिन अमेरिकी रग्बी खिलाड़ी था और उसने कभी क्रिकेट भी नहीं खेला था."