दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे से ODI सीरीज जीती - Cricket news

बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

ODI series  Bangladesh VS Zimbabwe  बांग्लादेश  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  जिम्बाब्वे  Cricket news  Sports News in Hindi
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे से ODI सीरीज जीती

By

Published : Jul 19, 2021, 11:29 AM IST

हरारे:बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

बांग्लादेश के सामने 241 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल किया. उसने सात विकेट पर 242 रन बनाए.

अनुभवी शाकिब अल हसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 96 रन बनाए. पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे, जिससे वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

यह भी पढ़ें:शिखर ने रचा इतिहास, Sri Lanka के खिलाफ पहले ODI में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

शाकिब ने नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ 69 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश लक्ष्य तक पहुंच पाया. जिम्बाब्वे के पास तब मौका था, जब बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन था. लेकिन वह दबाव नहीं बना पाया.

इससे पहले जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 240 रन बनाए थे. उसकी तरफ से वेस्ली मैदेवर ने 56 और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46 रन बनाए. शाकिब ने दो विकेट भी लिए, तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details