होबार्ट: तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए सोमवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के शुरूआती सुपर-12 मैच में नीदरलैंड को नौ रन से हरा दिया. पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए.
इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही. इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिए. कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. नीदरलैंड के लिए मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके.
यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है. अब टीम गुरूवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. नीदरलैंड का सामना भारत से होगा. इससे पहले वान मीकेरेन ने पावरप्ले में ही सौम्य सरकार (14 रन) को आउट कर दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए थे. अफीफ हुसैन ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला. कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास (09) भी सस्ते में आउट हो गए.