दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को नौ रन से हराया - टी20 विश्व कप

टी20 वर्ल्ड कप का 17वां मैच में नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. होबार्ट में बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले नौ रन से जीत हासिल की. (T20 World Cup BAN vs NED)

Bangladesh vs Netherlands
Bangladesh vs Netherlands

By

Published : Oct 24, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 3:17 PM IST

होबार्ट: तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए सोमवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के शुरूआती सुपर-12 मैच में नीदरलैंड को नौ रन से हरा दिया. पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए.

इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही. इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिए. कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. नीदरलैंड के लिए मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके.

यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है. अब टीम गुरूवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. नीदरलैंड का सामना भारत से होगा. इससे पहले वान मीकेरेन ने पावरप्ले में ही सौम्य सरकार (14 रन) को आउट कर दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए थे. अफीफ हुसैन ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला. कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास (09) भी सस्ते में आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:IND vs PAK : टीम इंडिया की रोमांचक जीत, मैच के ये हैं पांच टर्निंग प्वाइंट्स

अफीफ ने दो बाउंड्री लगाई और इतने ही छक्के जड़े जिसमें मोसादेक हुसैन (12 गेंद में नाबाद 20 रन) ने उनका साथ निभाकर स्कोर बढ़ाया. टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे 19 साल के लेग स्पिनर शरीज अहमद ने शाकिब का विकेट झटका. अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया. बांग्लादेश ने नजीमुल हुसैन शंटो (25 रन) और सरकार (14) की बदौलत मजबूत शुरूआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिये पांच ओवर में 43 रन की भागीदारी निभाई. पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश:नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद.

नीदरलैंड्स:मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर ), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

Last Updated : Oct 24, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details