नई दिल्ली:बांग्लादेश के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शाकिब की गेंदबाजी के आगे आयरलैंड टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों के तरह बिखर गए. शाकिब ने मैच में 5 विकेट चटकाकर इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बांग्लादेश के कप्तान ऑलराउंडर शाकिब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने न्यूजीलैंड गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ते हुए नंबर वन गेंदबाज का खिताब हासिल किया है. न्यूजीलैंड बॉलर टिम साउदी के नाम 107 मैचों में 134 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. जबकि शाकिब ने 114 मैच में 136 विकेट लेकर साउदी का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. वहीं, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने 80 मैच में 129 विकेट हासिल किए हैं.