दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 से किया रिटायरमेंट का ऐलान - Hindi News

बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में 17 मार्च 2007 को बांग्लादेश की टीम ने भारत को हरा दिया था. उस मैच में मुशफिकुर ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर
बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर

By

Published : Sep 4, 2022, 1:07 PM IST

ढाका :बांग्लादेश की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. मुशफिकुर रहीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा कि मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.

पढ़ें: Asia Cup 2022 IND vs PAK: शीर्ष क्रम और तेज गेंदबाजों पर होगी निगाह

एशिया कप 2022 से बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है. अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज का दूसरा मैच हारने के बाद बांग्लादेश का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया था. एशिया कप के 15वें सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा. इस दौरान, मुशफिकुर रहीम भी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रहे. उन्होंने दो मैचों में कुल 5 रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से 5 गेंदों में 4 रन ही निकले.

पढ़ें: AUS vs ZIM ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की पहली जीत

मुशफिकुर रहीम ने देश के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनकी 93 पारियों में से वे 15 पारियों में नाबाद लौटे हैं और 1500 रन बनाने में सफल हुए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है. वे 19.23 के औसत से टी20 क्रिकेट में रन बना सके हैं. वहीं, उनका स्ट्राइकरेट 114.94 का था, जबकि वे इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details