सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका):बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है. तमीम इकाबल की अगुवाई वाली टीम ने साउथ अफ्रीका पर सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 38 रन से शानदार जीत दर्ज की.
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवर में 317/7 के स्कोर पर रोक दिया. वहीं, मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.5 ओवर में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश ने यह मैच जीतते ही बड़ा इतिहास रच डाला है. दरअसल, बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमजीं पर पहली बार वनडे मुकाबले में विजयी परचम फहराया है.
यह भी पढ़ें:Ind vs Aus: करो या मरो के मैच में 3 खिलाड़ियों की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा टारगेट
बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की. तमीम और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 95 रन की जोड़े. यह साझेदारी 22वें ओवर में एंडिले फेहुलक्वायो ने तमीम को आउट कर तोड़ी. तमीम ने 67 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के जरिए 41 रन बनाए. लिटन को केशन महाराज ने 23वें ओवर में बोल्ड किया. उन्होंने 67 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. लिटन ने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का बल्ला खामोश रहा. वह 12 गेंदों में केवल नौ रन बना सके. उन्हें महाराज ने 29वें ओवर में अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें:सिंगापुर ने भारतीय मूल के फुटबॉलर और रेफरी से बैन हटाया
वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टारगेट चेज करते हुए निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (4) और काइल वेरेने (21) टिक नहीं पाए. एडेन मार्कराम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अफ्रीकी टीम के तीन विकेट 36 के कुल स्कोर पर गिर गए, जिसके बाद कप्तान बावुमा ने (55 गेंदों में 31) ने ड्यूसेन (96 गेंदों में 86) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन जुटाए.
ड्यूसेन ने छठे विकेट के लिए डेविड मिलर (57 गेंदों में 70) के संग 70 रन की साझेदारी की. ड्यूसेन के 38वें ओवर में आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई. फेहुलक्वायो (2), जेनसेन (2), रबाडा (1), एनगिडी (नाबाद 15) कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, महाराज (16 गेंदों में 23) ने थोड़ी देर के लिए डटकर सामना किया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4, तस्कीन अहमद ने 3, शोरिफुल इस्लाम ने 2 और महमुदुल्लाह ने एक विकेट चटकाया.