नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और प्रमुख ऑलराउंड शाकिब अल हसन चोट के चलते आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. शाकिब श्रीलंका के खिलाफ 6 नवंबर को खेले गए मैच में एंजोलो मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के जरिए आउट कराने के लिए विवादों में घिर चुके थे. इसी बीच अब वो विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.
शाकिब हुए चोट के चलते बाहर
शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए उंगली में चोट लगी थी. इसके बाद उनका एक्स रे हुआ और उंगली में फैक्चर निकला. अब बांग्लादेश की ओर से पुष्टि की गई है कि वो आईसीसी विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. हालंकि बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में अब एक ही मैच बचा है. बांग्लादेश को 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. टीम सेमीफाइनल की रेस से तो पहले ही बाहर हो चकी है. अब अपने कप्तान को भी खो बैठी है.