नई दिल्लीःबांग्लादेश में खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त से कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश ने आज का मैच 4 विकेट से जीता. मीरपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 117 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका. सबसे ज्यादा बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. इसके अलावा फिल साल्ट ने 19 गेंद पर 25 रन मारे. वहीं, मोईन अली 17 गेंद पर 15, सैम क्यूरन 16 गेंद पर 12 और रेहान अहमद 11 गेंद पर 11 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया. मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. जबकि तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं, 118 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने 47 गेंद पर नाबाद 46 रन की पारी खेलकर मैच को जीताया. वहीं, मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद पर 20 रन और तौहीद हृदय ने 18 गेंद पर 17 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.